पाकिस्तान पहुंची भारत की अंजू, बोली- नसरूल्लाह से है प्यार

 24 July 2023

By: Aajtak.in

राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू पति को झूठ बोलकर अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह से मिलने लाहौर पहुंची है. उसने पति से जयपुर जाने की बात कही थी. 

प्राइवेट नौकरी करने वाली अंजू पांच दिन पहले पति अरविंद से घूमने जाने का बोलकर निकली थी. 21 जुलाई को वह बाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई. पति को शक न हो इसलिए वह लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए संपर्क में भी बनी रही.

अंजू जिसके लिए भारत से पाकिस्तान पहुंची है उसका नाम नसरूल्लाह है. और वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहता है. पेशे से मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव बताया जा रहा है.

अंजू को 90 दिन का वीजा मिला है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह नसरुल्लाह से निकाह करने के लिए पाकिस्तान पहुंची है.

अंजू मूलत: यूपी की रहने वाली है. कई सालों से राजस्थान के अलवर जिले भिवाड़ी में किराए के फ्लैट में पति और दो बच्चों के साथ रह रही है. 

अंजू के पति अरविंद का कहना है कि रविवार को अंजू से व्हाट्सएप कॉलिंग पर बात हुई थी. उसने खुद के लाहौर में होने की बात कही थी. दो-तीन दिन में लौट आने का भी बोला है.