राजस्थान में ओसियां विधानसभा से कांग्रेस की विधायक हैं दिव्या

Photo: Twitter

18 March 2023

बीते दिनों राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने गहलोत सरकार के ख़िलाफ जमकर मोर्चा खोला.

विधायक दिव्या ने कहा कि शहीद वीरांगनाओं के मुद्दे पर बोलने की वजह से उनके इलाके के विकास कार्य रोक दिए गए, 44 सड़कें जो बनने जा रही थीं, 2 दिनों में वह भी कैंसिल कर दी गईं.

कांग्रेस विधायक दिव्या ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अगर सड़कें नहीं बनाईं गईं तो शहीद वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर धरने पर बैठ जाऊंगी.

दिव्या मदेरणा ने यह भी कहा कि 25 सितंबर की रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समझाने पर इस्तीफा नहीं देने की वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है.

मदेरणा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल किसी से मिलते नहीं हैं और राजा की तरह रहते हैं. कांग्रेस सरकार में मीणा और जाट बिरादरी की अनदेखी हो रही है.

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि गुजार, मीणा और जाट बिरादरी 80 फीसदी है, जिसकी अनदेखी हो रही है. ऐसे में छह महीने बाद चुनाव है तो फिर चुनाव में क्या होगा.

ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हो. इससे पहले भी वे कई मुद्दों पर बोल चुकी हैं.