Rajasthan Assembly Election 2023 Voting: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.
हवामहल विधानसभा क्षेत्र में जयपुर राजघराने की दीया कुमारी ने वोट कास्ट किया है. वह बीजेपी की नेता हैं.
वोट डालने से पहले राजस्थान की पूर्व सीएम भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की थी.
वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के 32 सामुदायिक केंद्र हाउसिंग बोर्ड कमरा नंबर 2 में जाकर वोट डाला.
वसुंधरा राजे के पोते विनय प्रताप ने भी नव मतदाता के रूप में वोट डाला है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा में मतदान किया. वोट डालने से पहले गहलोत परिवार के साथ अपने पुराने घर पहुंचे थे.
वोट देने के बाद गहलोत ने कहा, 'ये चुनाव मोदी जी का नहीं है. कांग्रेस राजस्थान में सरकार दोहराएगी... आज के बाद, वे (भाजपा) दिखाई नहीं देंगे और वो अब पांच साल बाद दिखाई देंगे. हम यहीं रहेंगे.'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सिविल लाइंस इलाके के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं, जयपुर की जनता में वोट डालने को खासा क्रेज देखा गया. सुबह से ही वोट डालने वालों की भीड़ मतदान केंद्र पर दिखाई दी. इस दौरान लोगों ने वोट डालन के बाद सेल्फी भी खिंचाई और फोटो भी क्लिक किए.
वोट डालने के बाद फोटो क्लिक कराते हुए जयपुर को वोर्टस.
करौली में सपोटरा के प्रत्येक मतदान बूथ पर प्रथम पांच मतदाताओं द्वारा वृक्षारोपण कर मतदान की शुरुआत की.