राजस्थान में एक जिला है भीलवाड़ा. यहां के रहने वाले एक पशुपालक सूरत राम जाट इन दिनों काफी चर्चा में हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसूरत राम पशुपालन का व्यवसाय करते हैं. उनकी गायों का देसी घी 4500 रुपये किलो आसानी से बिकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramवह अपनी गौशाला की गायों को भगवान श्री कृष्ण के बांसुरी के भजन भी सुनाते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसूरत राम जाट ने गौशाला की दीवारों पर भगवत गीता भगवान श्री कृष्ण और रामायण से जुड़े कोटेशन लिखवाए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramगायों के खाने पीने की आधुनिक व्यवस्था के साथ-साथ हवा के लिए पंखे भी लगा रखे हैं.
गौशाला में प्रत्येक 10 फीट पर स्पीकर लगे हुए हैं जिन पर दिन-रात कान्हा के भजन चलते रहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramये गायें कान्हा के भजन की ऐसी दीवानी हैं कि गौशाला में जब भगवान कृष्ण की बांसुरी के भजन बजते हैं तो वे सभी भजन सुनने के लिए इकट्ठा हो जाती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram