प्रेमी संग विदेश भागी 2 बच्चों की मां, सीमा-अंजू के बाद अब दीपिका की चर्चा... 

प्रेमी संग विदेश भागी 2 बच्चों की मां, सीमा-अंजू के बाद अब दीपिका की चर्चा... 

Credit-  Twitter

राजस्थान के डूंगरपुर जिले की एक महिला के प्रेमी संग विदेश भागने की चर्चा है. वह दो बच्चों की मां है. 

महिला का पति मुंबई में काम करता था. जैसे ही उसे पत्नी के बारे में पता चला तो आनन-फानन भागकर घर आया. 

घर आकर उसे मालूम पड़ा कि पत्नी अपने साथ जेवर और कैश भी समेटकर ले गई है. 

पति मुकेश पाटीदार ने 10 जुलाई को इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन अभी तक उसकी पत्नी का पता नहीं चल सका.

इसको लेकर बीते दिन (14 अगस्त) एसपी ऑफिस का घेराव किया गया. कुछ लोग इसे 'लव जिहाद' का केस बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर महिला और युवक की तस्वीरें सामने आई हैं. एक जगह महिला महिला बुर्का में, जबकि दूसरी जगह साड़ी में दिखाई दे रही है. 

बताया जा रहा है कि महिला अक्सर इलाज के नाम गुजरात जाया करती थी. वहीं, पर उसकी दूसरे समुदाय के एक युवक से दोस्ती हो गई. 

बाद में उसी युवक के साथ महिला विदेश (कुवैत) चली गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.