शादी के लिए रात में कुंवारे लड़कों को मारती हैं महिलाएं
By Aajtak.in
राजस्थान के जोधपुर में बेंतमार मेले का आयोजन किया गया. बता दें, यह दुनिया का सबसे अनोखा मेला कहलाता है.
16 दिन की पूजा करने के बाद सुहागिन महिलाएं जोधपुर शहर में सड़कों पर अलग-अलग स्वांग खेलती हैं. पूरी रात यहां महिलाओं का राज होता है.
इसमें महिलाएं कुंवारे युवकों को प्यार से छड़ी मार कर बताती हैं कि यह कुंवारा है. मान्यता है कि बेंत मारने के बाद कुंवारे लड़कों की जल्दी शादी हो जाती है.
इस मेले की रात को हर महिला के हाथ में एक छड़ी होती है. उसी से वो कुंवारे लड़कों को मारती हैं.
मेले से पहले 15 दिन तक गवर माता का पूजन होता है. जिसे धींगा गवर पूजा कहते हैं. फिर 16वें दिन पूरी रात महिलाएं घर से बाहर रहती हैं.
बता दें, धींगा गवर की अनूठी पूजा करने वाली महिलाएं 16 दिन तक 12 घंटे निर्जला उपवास करती हैं. दिन में केवल एक समय खाना खाती हैं.
जोधपुर की स्थापना राव जोधा ने 1459 में की थी. मान्यता है कि धींगा गवर पूजन तभी से शुरू हुआ है.
राज परिवार से इस पूजन की परंपरा शुरू हुई थी. 564 सालों से यह पूजा चली आ रही है.
मान्यता है कि मां पार्वती ने सती होने के बाद जब दूसरा जन्म लिया तो वह धींगा गवर के रूप में आई थीं.