राजस्थान में उमड़ा धूल का गुबार, वीडियो में देखें 'तूफानी नज़ारा'

Aajtak.in

7 June 2023

राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को धूल का अजीब गुबार देखने को मिला. ऐसा तूफान जहां कुछ दूरी के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.

Dust Storm in Rajasthan

इन इलाकों में नजारा ऐसा देखने को मिला कि धूल का बड़ा सा गुबार चला आ रहा है.

Dust Storm in Rajasthan

राजस्थान के जैसलमेर और चुरु से धुंध और आंधी की तस्वीरें सामने आईं. बीकानेर और हनुमान गढ़ में भी नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिला. 

Dust Storm Videos

मौसम विभाग का अनुमान है कि ऐसा अगले तीन दिन तक हो सकता है. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में भी आसमान के रंग में बदलाव देखने को मिला.

Dust Storm Videos

बता दें कि मंगलवार को एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स के कारण पाकिस्तान की सीमा से उठे जबरदस्त रेतीले तूफान ने जैसलमेर जिले के रेगिस्तानी इलाकों में जोरदार दस्तक दी.

Dust Storm

तूफान की गति इतनी तेज थी कि कुछ विंडमिल के पंखे टूट कर नीचे गिर गए और मशीनें टेढ़ी हो गईं.

Dust Storm 

नहरी क्षेत्र में तूफान व ओलावृष्टि ने खेतो में लगे किसानों के सोलर सिस्टम को ध्वस्त कर दिया.

Dust Storm