राजस्थान के हनुमानगढ़ में किन्नर समुदाय इन दिनों नकली किन्नरों से परेशान है. यहां आए दिन किन्नरों बनकर कुछ लोग बधाई मांगने पहुंच जाते हैं. किन्नर समाज ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है.
Photo: Social Media
हनुमानगढ़ बस स्टेशन पर एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया, जो किन्नर बनकर बधाई मांग रहा था. लोगों को शक हुआ तो खबर किन्नर समाज को दे दी. किन्नर मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को पीटा.
किन्नर समाज ने नकली किन्नर को चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसी हरकत की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
किन्नर समाज का कहना है कि पहले भी कई बार 'नकली किन्नरों' को पकड़ा गया था, उन्हें पीटा भी गया था, इसके बावजूद यह लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
किन्नर समाज की नगीना बाई, छन्नो बाई का कहना है कि इन नकली किन्नरों के द्वारा जो हरकतें की जाती हैं, उससे पूरा किन्नर समुदाय बदनाम होता है. ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं.
किन्नर समाज लोगों के घर खुशी के मौके पर पहुंचकर बधाई मांगता है और आशीर्वाद देकर जाते हैं. इसी को लेकर कुछ लोग किन्नर बनकर फायदा उठाने की कोशिश करते हैं.
कुछ लोग बधाई मांगने के नाम पर लोगों से झगड़े पर आमादा हो जाते हैं, मारपीट तक करने लगते हैं, जिससे किन्नर समाज बदनाम हो रहा है.
ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए किन्नर समुदाय के गुरु ने अपील करते हुए कहा कि किसी को भी अगर नकली किन्नर परेशान करते हैं तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे उन पर कार्रवाई हो सके.
किन्नर समाज की नगीना बाई ने कहा कि पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे लोगों को समझाया, लेकिन ये लोग नहीं माने. न तो इन्हें कोई पुलिस का खौफ है, न हमारे किन्नर समुदाय का डर है.