राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से गोरमघाट तक आगामी 5 अक्टूबर से राज्य की पहली हेरिटेज ट्रेन चलाई जाएगी.
5 अक्टूबर को जोधपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हेरिटेज ट्रेन का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.
यह ट्रेन आकर्षक लगे, इसके लिए इसे 150 साल पुराना भाप का इंजन का लुक दिया गया है.
इसमें 60 सीटों का विस्टाडोम AC कोच लगाया जाएगा.
ये ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर 11 बजे कामली घाट पहुंचेगी.
तीन घंटे रुक कर शाम 5.30 पर वहां से वापस मारवाड़ जंक्शन आएगी.
इस ट्रैक पर दो घूमावदार टनल आएंगी.
हेरिटेज लुक के लिए इस ट्रेन पर आकर्षक चित्रकारी की गई है.
यह देश की छठी और राजस्थान की पहली हेरिटेज रेल होगी.
सन 1932 में ब्रिटिश राज के अफसरों ने राजस्थान के मेवाड़ इलाके में रेल लाइन बिछाई. ये रेल लाइन मारवाड़ से मेवाड़ को जोड़ती है.
एक मीटर चौड़ी इस रेल लाइन के अलावा राजस्थान के दार्जिलिंग यानी गोरम घाट जाने का और कोई साधन नहीं है.