13 प्लॉट, 16 बैंक अकाउंट...कौन से ये IAS, जिसके घर मिली करोड़ों की संपत्ति?

3 October 2024

Credit: Rajendra Vijay IAS / Facebook 

राजस्थान में  IAS अधिकारी और कोटा संभाग के कमिश्नर राजेंद्र विजय  के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की रेड पड़ी.

उनके पास 2 लाख से ज्यादा कैश, 300gm से ज्यादा गोल्ड, 11Kg चांदी और 13 कमर्शियल-रेजिडेंशियल प्लॉट मिले हैं.

इसके अलावा जांच टीम को अधिकारी से जुड़े 16 बैंक खाते भी मिले हैं.

छापेमारी के बाद सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है और प्रतीक्षारत रख दिया है.  

एंटी करप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो को गोपनीय सूत्र से IAS के खिलाफ सूचना प्राप्त हुई थी .

राजेंद्र विजय ने 1991 में टोंक, दौसा और नागौर में ACM पद पर अंडर ट्रेनिंग रहते हुए करियर शुरू किया था.

 उसके बाद उनियारा में साल 1992 में विकास अधिकारी रहे. अगस्त 1993 से सितंबर 1993 तक एसीईएम सुजानगढ़ रहे.

कोटा में जॉइनिंग से पहले वह RUIDP में प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे. करियर में वे 2 बार एपीओ भी हुए हैं.