पति ने पत्नी की सेवा के लिए लिया VRS, रिटायरमेंट समारोह में ही छूट गया साथ, VIDEO

26 Dec 2024

credit: chetan gurjar/sharat kumar

राजस्थान के कोटा से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए.

यहां एक सरकारी अधिकारी के रिटायरमेंट का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें उनका पूरा परिवार मौजूद है.

अधिकारी और उनकी पत्नी को माला पहनाई जाती है. तभी उनकी पत्नी चक्कर खाकर नीचे गिरने लगती हैं.

देखते ही देखते उनको हार्ट अटैक हो जाता है और अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो जाती है.

ये और भी दुखद है क्योंकि शख्स ने बीमार पत्नी की देखभाल के लिए ही वॉलंट्री रिटायरमेंट लिया था.

म़ृत महिला दीपिका के पति देवेंद्र कुमार सेंट्रल वेयर हाउस में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.