Byline: aajtak.in
भीषण गर्मी के बीच उत्तर भारत के तमाम राज्यों में बारिश से मौसम बदल गया है.
राजस्थान के शेखावाटी में बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिस शहर में मई-जून में सड़कें आग उगलती हैं. आज वहां हर तरफ बारिश का पानी देखने को मिला.
मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब नजर आईं. शहर के पुराने सिनेमा हॉल के पास भी पानी का पहरा नजर आया.
वहीं, मुख्य बस स्टैंड पर दुकानों मे पानी भरने के कारण दुकनदारों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा.
आज सुबह से ही शेखावाटी और आसपास के इलाकों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टी की गतिविधियां देखने को मिली हैं.
मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो राजस्थान में 25 मई तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. मौसम केंद्र ने 25 मई के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.