राजस्थान की प्रियन सेन बनीं मिस अर्थ इंडिया, अब वियतनाम में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट
28 Aug 2023
रh
रिपोर्ट: विशाल शर्मा
राजस्थान की बेटी ने इतिहास रचा है. मूलरूप से सीकर की रहने वाली प्रियन सेन ने मिस अर्थ इंडिया का खिताब अपने नाम किया है.
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मिस अर्थ इंडिया का आयोजन हुआ. टॉप 16 फाइनलिस्ट के बीच में हुए मुकाबले में राजस्थान की एमबीबीएस स्टूडेंट प्रियन सेन ने यह खिताब अपने नाम किया.
मिस राजस्थान 2022 की फर्स्ट रनर अप रहीं प्रियन सेन ने हार नहीं मानी और मिस अर्थ इंडिया का खिताब पहली बार राजस्थान के नाम करके दिखाया.
प्रियन सेन के मेंटोर योगेश मिश्रा ने बताया कि प्रियन मिस राजस्थान 2022 फर्स्ट रनर अप बनने के साथ ही मिस इंडिया की भी तैयारी कर रही थीं.
जब भी मौका लगता जयपुर आकर इवेंट्स में पार्टिसिपेट करतीं. उन्होंने पूरे एफोर्ट्स के साथ तैयारी कर ब्यूटी पेजेंट मिस अर्थ इंडिया में अप्लाई कर खिताब अपने नाम किया.
प्रियन सेन सीकर में पली बड़ी हैं और वह सिंगल मदर डॉटर हैं. प्रियन की मां सुनीता सैन सरकारी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर सीकर में कार्यरत हैं.
प्रियन सेन कई म्यूजिक वीडियो में भी लीड रोल में नजर आ चुकी हैं. अब मिस अर्थ का आयोजन दिसंबर माह में वियतनाम में किया जाएगा, जिसमें प्रियन मिस अर्थ इंडिया 2023 के रूप में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी.