By: Bharat Bhushan Joshi
राजस्थान के पाली जिले की सोजत तहसील के रहने वाले श्रवण बीते 4 साल से पत्तियों पर कलाकृतियां उकेर रहे हैं.
हनुमान जयंती के लिए खास तरह से उन्होंने पीपल के पत्ते पर हनुमान और प्रभु श्री राम की कृतियां उकेरी हैं. इस पत्ती पर हनुमान का उग्र रूप नजर आ रहा है.
पत्ती पर चेहरा उकेरने के लिए श्रवण नुकीले पेन और पिन का उपयोग करते हैं. साथ ही अच्छा लुक देने के लिए कलर भी करते हैं.
इस पत्ती पर श्रवण ने भगवान श्रीराम और माता सीता की तस्वीर को उकेरा है.
इस पत्ती पर श्रवण ने श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण को दर्शाया है.
इस पत्ती पर भगवान श्री राम को हाथ धनुष लिए दिखाया गया है.
इस पत्ती पर उस दृश्य को उकेरा गया है, जब हनुमान जी अपनी छाती फाड़ कर दिखाते हैं.
श्रवण कहते हैं कि उन्होंने इस विधा को यूट्यूब से सीखा है. वह लोकर नेता और अधिकारियों की भी चेहरे पत्तियों पर उकेर चुके हैं. हरी पत्ती पर भी वह कृतियां उकेर लेते हैं.