मौत का लाइव Video, डांस करते-करते गिरा युवक, खत्म हो गई जिंदगी
27 Sept 2023
रिपोर्ट: भारत भूषण जोशी
पिछले कुछ दिनों से डांस करते, जिम करते या स्टेज पर परफॉर्मेंस देते वक्त अचानक मौतों का सिलसिला बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी वायरल होते रहते हैं.
राजस्थान के सिरोही से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में डांस कर रहा युवक अचानक गिर गया और फिर वह उठा ही नहीं.
दरअसल, पाली जिले के सोजत में रहने वाले पूरण सिंघाडिया (उम्र करीब 30 साल) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन दिनों उदयपुर में कोचिंग कर रहे थे.
वह सिरोही में किसी रिश्तेदार के घर शादी में गए थे. 24 सितंबर को शादी समारोह में लेडीज संगीत का प्रोग्राम चल रहा था.
इस दौरान पूरण सिंघाडिया डांस करते-करते अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई.
इस चौंका देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है पूरण सिंघाडिया और एक महिला डीजे के स्टेज पर डांस कर रहे थे.
तभी एक बच्चा डांस करते हुए बार-बार उनके पास जा रहा था. लेकिन एक अन्य युवक आकर बच्चे को वहां से ले जाता है. इसके बाद जैसे ही पूरण नाचने की कोशिश करते हैं तो तुरंत वहीं पर गिर जाते हैं.
मौके पर मौजूद लोग तुरंत पूरण को लेकर सिरोही अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
डांस के दौरान अचानक हुई इस मौत के वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं.