23 August 2024
राजस्थान स्थित पाली के नाडोल कस्बे में कस्तूरबा गांधी स्कूल में बारिश का पानी घुस गया.
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के पास से गुजरने वाले प्राकृतिक बरसाती नाले का पानी स्कूल में आ गया.
कस्बे में 2 घण्टे हुई झमाझम बारिश से स्कूल के मुख्य द्वार से अंदर कमरों, कार्यालय, स्टोर रूम में चार से पांच फीट पानी भर गया.
पानी भरने से कमरे में बिस्तर, पलंग, रहने का सामान पानी से भीगने लगा.
स्टोर में पड़े गैस के सिलेंडर तरते नजर आए, अफरा-तफरी में बालिकाओं को गेस्ट हाऊस में शिफ्ट करना पड़ा.