राजस्थान पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर (SI) नैना कंवल को निलंबित कर दिया है
अपहरण के एक मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद नैना कंवल पर यह गाज गिरी है
ट्रेनी एसआई नैना कंवल कैम्प पांचवी बटालियन आरएसी में तैनात हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित है. जांच के चलते नैना को निलंबित किया गया है
निलंबन काल के दौरान नैना कंवल की पदस्थापन मुख्यालय सीआईडी विशेष शाखा में रहेगी
बता दें कि निलंबित SI नैना कंवल हरियाणा केसरी हैं और इंटरनेशनल रेसलर हैं, जो साल 2022 में खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर बनी थीं
नैना के सस्पेंड होने की वजह यह है कि दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के एक मामले में फरार आरोपी सुमित नांदल की तलाश में छापेमारी की थी
दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान शक के आधार पर हरियाणा के रोहतक में SI नैना कंवल के फ्लैट पर दबिश दी थी
दबिश के दौरान दिल्ली पुलिस को सब-इंस्पेक्टर नैना कंवल के पास बिना लाइसेंस की 2 पिस्टलें मिलीं.
हालांकि, पुलिस को देखते ही एसआई नैना ने दोनों पिस्टलें फ्लैट की खिड़की से नीचे फेंक दी थीं.
बाद में दिल्ली पुलिस ने दोनों अवैध पिस्टलों को जब्त कर नैना के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में केस दर्ज किया
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने राजस्थान पुलिस की एसआई नैना कंवल को गिरफ्तार कर लिया था. इसी के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.