सर्जरी करवाकर पुरुष बना, फिर स्टूडेंट से कर ली शादी!

8 March, 2022

राजस्थान के भरतपुर में एक महिला शिक्षक ने जेंडर चेंज कराकर स्कूल की ही एक स्टूडेंट से शादी कर ली है. 

मीरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला में फिजिकल टीचर थीं. उनको गांव की स्टूडेंट कल्पना से प्यार हो गया. 

दोनों ने शादी का फैसला किया. मीरा ने जेंडर चेंज के लिए सर्जरी करवाई और वह मीरा से आरव बन गईं. 

इसके बाद 4 नवंबर को आरव ने अपनी स्टूडेंट कल्पना से शादी रचा ली. शादी से दोनों के परिवार बेहद खुश हैं. 

आरव कुंतल ने बताया, "जब मैंने अपना जेंडर चेंज करवाने का फैसला किया तो कल्पना ने मेरा पूरा साथ दिया. ''

आरव के मुताबिक,  फिलहाल नौकरी के कागजात में नाम परिवर्तन और जेंडर चेंज में काफी परेशानी हो रही है. 

वहीं, कल्पना ने कहा कि वह अपने गुरु के साथ शादी करके बेहद खुश हैं.