26 Dec 2022 Images By: Rakesh Gurjar

राजस्थान में इतनी ठंड! ओस की बूंदों से लेकर नलों में पानी तक जमा! 

राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और शीतलहर की चपेट में है. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान काफी नीचे गिर गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में तो पेड़ों के पत्तों पर ओस की बूंदें जमने लगी हैं. रेत पर पर भी बर्फ जमने लगी है. रात का तापमान माइनस 1.5 डिग्री पहुंच गया.

Pic Credit: urf7i/instagram

पेड़ के पत्तों और खेतों में बर्फ की बूंदें जमी दिखाई दीं. वहीं, नलों में भी पानी की बूंदें जमने लगी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गर्मियों में 50 डिग्री तक टेम्प्रेचर का टॉर्चर झेलने वाले फतेहपुर में पारा शून्य डिग्री तक पहुंच गया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. फतेहपुर शेखावाटी राजस्थान का रेगिस्तान है, जंहा मई मे धरती आग उगलती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गर्मी में पारा 45 से 50 डिग्री तक पहुंच जाता है, यह शहर दिसंबर में सबसे ठंडा शहर बन गया. उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से सीजन मे सबसे कम पारा जमाव बिंदु तक पहुंच गया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

28 दिसंबर तक सीकर, चुरू, झंझनू, चुरू जिले के अलावा बिकानेर में भी शीतलहर का असर जारी रहेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram