राजस्थान में इतनी ठंड! ओस की बूंदों से लेकर नलों में पानी तक जमा!
राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और शीतलहर की चपेट में है. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान काफी नीचे गिर गया है.
सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में तो पेड़ों के पत्तों पर ओस की बूंदें जमने लगी हैं. रेत पर पर भी बर्फ जमने लगी है. रात का तापमान माइनस 1.5 डिग्री पहुंच गया.
पेड़ के पत्तों और खेतों में बर्फ की बूंदें जमी दिखाई दीं. वहीं, नलों में भी पानी की बूंदें जमने लगी हैं.
गर्मियों में 50 डिग्री तक टेम्प्रेचर का टॉर्चर झेलने वाले फतेहपुर में पारा शून्य डिग्री तक पहुंच गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. फतेहपुर शेखावाटी राजस्थान का रेगिस्तान है, जंहा मई मे धरती आग उगलती है.
गर्मी में पारा 45 से 50 डिग्री तक पहुंच जाता है, यह शहर दिसंबर में सबसे ठंडा शहर बन गया. उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से सीजन मे सबसे कम पारा जमाव बिंदु तक पहुंच गया.
28 दिसंबर तक सीकर, चुरू, झंझनू, चुरू जिले के अलावा बिकानेर में भी शीतलहर का असर जारी रहेगा.