8 Jan, 2023 By: Rakesh Gurjar

ठंड में रेगिस्तान बना बर्फिस्तान! पेड़-पौधों पर जम गई बर्फ की परत

राजस्थान में कड़ाके की ठंड 

राजस्थान में ठंड का कहर जारी है. हालात ऐसे हैं कि रेगिस्तान में बर्फ की पर्त दिख रही हो. 

बादल, धुंध और हवा की जुगलबंदी के कारण शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी रही. 

खेतों में बर्फ की परत नजर आई. न्यूनतम तापमान माइनस  0.5 डिग्री दर्ज किया गया. 

अगले चौबीस घंटे में सीकर में शीतलहर और चूरू जिला अतिशीतलहर की चपेट में रहेगा. 

सीकर में शनिवार को हवा में गलन बढ़ने से ठिठुरन का अहसास रहा और सर्द हवाएं नश्तर सी चुभती रहीं. 

सर्दी से बचने के सारे उपाए बौने साबित हो गए. सर्द हवाओं के कारण वाहनों की गति थमी रही. 

अगले चौबीस घंटे में सीकर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, नागौर, गंगानगर जिले में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

चूरू जिले में घना कोहरा और सीवियर कोल्ड वेव का ओरेंज अलर्ट है. नौ जनवरी से मौसम साफ होने के आसार हैं.