Byline: aajtak.in
राजस्थान के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है.
राजस्थान के पाली में कल (28 मई) आए आंधी-तूफान से जन-जीवन ठप्प हो गया.
पाली जिले के बगड़ी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली मालगाड़ी को कुछ समय स्टेशन पर ही रोका गया.
तेज तूफ़ान से मालगाड़ी के मध्य में पड़े दो रवाली कंटेनर उड़कर प्लेटफॉर्म पर आ गए.
Credit: Credit name
वहीं, जोधपुर में भी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया.
शहर में आधा दर्जन वाहनों पर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
जोधपुर में 2 घंटे में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जोधपुर जिले में भी कई जगह बारिश से नुकसान हुआ है.