राजस्थान के 29 वर्षीय धनराज ने खेती से पहले साल 38 लाख कमाए
By: Aajtak.in
21 February 2023
राजस्थान के बारां के आसलपुर गांव के रहने वाले 29 वर्षीय धनराज लववंशी मल्टीक्राप तकनीक से खेती करते हैं.
धनराज लववंशी ने तीन सरकारी नौकरियां छोड़ीं और इसके बाद खेती को करियर के तौर पर अपनाया है. वह बंपर मुनाफा कमा रहे हैं.
धनराज ने 2019 में कोर्ट से क्लर्क की नौकरी छोड़ी. फिर तहसील में क्लर्क बने. उसके बाद टीचिंग में चयन हो गया.
परंपरागत खेती में कुछ नया करने की ललक धनराज को महाराष्ट्र के महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ रूहोरी ले गई. यहां से उन्होंने खेती की छोटी-छोटी बारीकियां सीखीं.
धनराज ने मल्टीक्राप फार्मूले का अध्ययन कर वेजिटेबल तकनीक व फसलों की गुणवत्ता की जानकारी जुटाई. फिर कस्बे में खेत लेकर सोयाबीन की फसल लगाई.
पहली बार में 45 बीघा में फसल की, जिसमें 4 लाख का खर्चा हुआ और 38 लाख का मुनाफा. इस बार 40 बीघा में ऑफ सीजन की सब्जियां उगा रहे हैं.
धनराज लववंशी ने 40 महिला-पुरुषों को रोजगार दिया है. यह लोग फसल की देखरेख करते हैं. फसल के लिए वॉटर ड्रिपिंग पद्धति अपनाई है. इस पद्धति में फसल की उसकी जरूरत के हिसाब से सिंचाई की जाती है.