महाकाल को फरियाद सुनाने जा रहा बुजुर्ग, लेटकर की 80KM यात्रा
By Aajtak.in
25 March 2023
ये शख्स मध्य प्रदेश के राजगढ़ के जीरापुर जनपद के ग्राम जेथली निवासी 75 वर्षीय भेरूलाल गुर्जर हैं. इनका कहना है कि ये दबंगों से परेशान हैं. घर के सामने गंदगी करते हैं.
75 वर्षीय भेरूलाल का कहना है कि वे गरीब हैं. दबंगों ने परेशान कर रखा है. बेटे के साथ भी मारपीट की. शिकायत अफसरों से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
बुजुर्ग भेरूलाल ने बताया कि वे सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर चुके हैं. दबंग घर के सामने गोबर डालते हैं. अफसरों से शिकायत के बाद सुनवाई नहीं हुई तो भरोसा शासन-प्रशासन से उठने लगा.
भेरूलाल गरीब हैं. दो बेटो में संतराम मानसिक रूप से कमजोर है. गांव में कच्चा मकान है, उसमें सभी रहते हैं. उसे देखकर लगता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला.
भेरूलाल ने बताया कि घर के सामने कचरा डालते हुए दबंगों ने ढेर लगा दिया है, जिससे घर में बदबू ही बदबू हो गई, इससे परेशान हो गया हूं.
प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न होने पर भेरूलाल थक हारकर उज्जैन के महाकाल दरबार में अर्जी लगाने निकल पड़े. वे जमीन पर लेटते हुए उज्जैन जा रहे हैं. एक माह में 80KM चल चुके हैं.
भेरुलाल गुर्जर ने कहा कि मैं महाकाल जा रहा हूं, वो भगवान सत्य की आंधी है, वो ही मेरी सुनवाई करेगा. यहां तो मेरी कोई नहीं सुनता, मैंने अफसरों से शिकायत की थी, सुनवाई नहीं हुई.