''अगर युद्ध थोपा गया तो हम लड़ने को तैयार''
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 724 करोड़ रुपये की 28 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समर्पित किया.
अरुणाचल प्रदेश के अलॉन्ग-यिंकियोंग सड़क स्थित सियोम पुल पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने इस प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की.
इनमें सियोम सहित 22 पुलें, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के सात सीमावर्ती राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में तीन सड़क और तीन अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.
इनमें से लद्दाख में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, सिक्किम, पंजाब व उत्तराखंड में तीन-तीन और राजस्थान में दो परियोजनाएं शामिल हैं.
राजनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ना और यहां के निवासियों का विकास सुनिश्चित करना है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य भविष्य की चुनौतियों के खिलाफ प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एक मजबूत और आत्मनिर्भर 'नए भारत' का निर्माण करना है.
उन्होंने आगे कहा, ''विश्व आज कई तरह के संघर्षों का गवाह बन रहा है. भारत हमेशा युद्ध के खिलाफ रहा है. यह हमारी नीति है.''
राजनाथ ने आगे कहा, ''हम युद्ध में विश्वास नहीं रखते, लेकिन अगर यह हम पर थोपा गया तो हम जरूर लड़ेंगे. हमारे सशस्त्र बल तैयार हैं.''