मंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजनाथ सिंह को गिफ्ट किया ये 'तेजस'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों मंगोलिया की यात्रा पर हैं. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री हैं.
राजनाथ ने 6 सितंबर को मंगोलियाई समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सैखान बयार गुरसेद के साथ बातचीत की.
राजनाथ सिंह को मंगोलिया की तरफ से खास तोहफा मिला. रक्षा मंत्री को गिफ्ट में एक घोड़ा दिया गया.
राजनाथ ने मंगोलिया के राष्ट्रपति को शुक्रिया कहा और इसे 'मंगोलिया के खास दोस्तों की तरफ से खास तोहफा' करार दिया.
राजनाथ ने ऐलान किया कि उन्होंने इसका नाम 'तेजस' रखा है. बता दें कि भारतीय लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का नाम भी तेजस ही है.
उन्होंने मंगोलिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की. साथ ही भारत की मदद से बने एक साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया.
इससे पहले जब राजनाथ मंगोलिया पहुंचे तो वहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Pic Credit: Twitterसाल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मंगोलिया की यात्रा पर गए थे. उन्हें भी एक ऐसा ही घोड़ा गिफ्ट में मिला था.