वो लड़की जां हमारी थी मियां पहले बहुत पहले... इश्क वालों का दिल छू लेंगे ये शेर

10 May 2024

By अतुल कुशवाह

प्यार, इश्क पर शायरों ने तमाम बेहतरीन शेर कहे हैं. इश्क के हर हालात पर लिखा और कहा गया है. आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शेर लेकर आए हैं.

इश्क वालों के लिए चुनिंदा शेर

Photo: pexels

पहले जो था वही है हाल मियां इश्क को है कहां जवाल मियां एक दिल ही नहीं बहुत कुछ है जिसके लुटने का है मलाल मियां.  (रफीक जाबिर)

कहानी जिसकी थी उसके ही जैसा हो गया था मैं, तमाशा करते करते खुद तमाशा हो गया था मैं बुझा तो खुद में इक चिंगारी भी बाकी नहीं रक्खी, उसे तारा बनाने में अंधेरा हो गया था मैं. (शकील आजमी)

ये कर्ज तो मेरा है चुकाएगा कोई और दुख मुझको है और नीर बहाएगा कोई और अंजाम को पहुंचूंगा मैं अंजाम से पहले खुद मेरी कहानी भी सुनाएगा कोई और. (आनिस मुईन)

यही अपनी कहानी थी मियां पहले बहुत पहले, वह लड़की जां हमारी थी मियां पहले बहुत पहले वहम मुझको ये भाता है अभी मेरी दिवानी है मगर मेरी दिवानी थी मियां पहले बहुत पहले. (आनंद राज सिंह)

वो आखिर लौट ही आया था कहने अलविदा मुझसे, नहीं तो जां ये जानी थी मियां पहले बहुत पहले गर उसकी याद में ही शेर सारे हो रहे हैं तो हमें वो याद आनी थी मियां पहले बहुत पहले. (आनंद राज सिंह)

गजब इंसान हो तुम प्यारे वफा की आस रखते हो, ये वहशत हम पे हावी थी मियां पहले बहुत पहले अदब से मांगकर माफी भरी महफिल ये कहता हूं, वो लड़की खानदानी थी मियां पहले बहुत पहले. (आनंद राज सिंह)

रकीब आकर बताते हैं यहां तिल है वहां तिल है ये हमको जानकारी थी मियां पहले बहुत पहले. (आनंद राज सिंह)

हमारा टूटना बनता है साहब किसी का ख्वाब पूरा कर रहे थे नहीं मानोगी तुम फिर भी बता दें कि पहली बार सजदा कर रहे थे. (आनंद राज सिंह)