राम आएंगे... Seema Haider ने गाया Swati Mishra का भजन

19 Jan 2024

By Aajtak.in

पाकिस्तान से अपने बच्चों को लेकर भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों चर्चा में हैं.

सीमा हैदर सचिन मीना के साथ नोएडा में रह रही हैं. सीमा और सचिन दोनों यूट्यूबर हो गए हैं.

सीमा और सचिन ने नोएडा में यूट्यूब और इंस्टाग्राम की कमाई से खुद का मकान भी बनवा लिया है.

अब जब 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो सीमा भी भक्ति के रंग में रंग गईं हैं.

seemaa sachin meena नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीमा का एक वीडियो सामने आया है.

वीडियो में सीमा और सचिन दोनों राम आएंगे भजन गाती हुईं नजर आ रहीं हैं. सचिन और सीमा दोनों टोपी भी लगाए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन को गायिका स्वाति मिश्रा ने गाया है, जिसकी पीएम मोदी ने काफी तारीफ  की थी.

अब राम आएंगे भजन को माइक लेकर सीमा हैदर ने गाया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

सीमा इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैं और उत्साह से जय श्रीराम के नारे लगा रही हैं.