रामलला के गर्भगृह से पहली बार आरती के दर्शन! वीडियो

7 Oct 2023

रिपोर्टः कुमार अभिषेक

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है.

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है. 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया गया है.

जारी किए गए वीडियो में रामलला का भव्य गर्भगृह नजर आ रहा है.

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में पहली आरती की गई है.

इस वीडियो में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में आरती के दर्शन कर सकते हैं.

मंदिर के अंदर दीवारों पर शानदार नक्काशी दिखाई दे रही है.

बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला कुछ ही महीनों में विराजने वाले हैं. 

राम मंदिर के उद्घाटन का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.