राम मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह है.
अयोध्या से राम मंदिर निर्माण की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
श्री राम जन्मभूमि परिसर की 70 एकड़ भूमि में 20 एकड़ पर निर्माण कार्य चल रहा है.
राम मंदिर के निर्माण में आर्किटेक्ट इंजीनियर्स की भी सहायता ली जा रही है.
मंदिर परिसर इस तरह बनाया जा रहा है कि रामनवमी के वक्त खुद भगवान सूर्य रामलला का अभिषेक करेंगे.
ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे उस समय सूर्य की किरण सीधे भगवान रामलला के मुखारबिंदु यानि मस्तक को प्रकाशित करे.
श्री राम जन्मभूमि परिसर में दोपहर को सूर्य बिल्कुल ऊपर रहेगा, वह भी थोड़ा दक्षिण होगा. इसके कारण जो किरण आएगी, वह थोड़ा दक्षिण में आएगी.
मिरर के जरिए उसको डायवर्ट करके मंदिर के सीधा अंदर ले जाया जाएगा.
इसे सीधे लेंस के जरिए गर्भगृह में विराजमान रामलला के मस्तिष्क पर डाला जाएगा.
इसे 'सूर्य तिलक' कहा जाएगा.