हनुमान जी अनुमति से प्रवेश, फिर सिंह-हाथी की मूर्ति, देखें राम मंदिर की नई तस्वीरें

05 Jan 2024

राम लला की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा की घड़ी भी नजदीक है. अयोध्या से लगातार प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी की तस्वीरें आ रही हैं.

Ram Mandir Photos

राम मंदिर में एंट्री से पहले श्रद्धालुओं को हनुमान जी से अनुमति लेनी होगी. गुरुवार को मंदिर के प्रवेश द्वार पर हनुमान जी, सिंह, हाथी और गणेश जी की मूर्ति लगा दी गई है.

Ram Mandir Photos

इन मूर्तियों को मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों के दोनों ओर स्लैबों पर लगाया गया है. निचले स्लैब पर हाथी की एक-एक मूर्ति है. 

Ram Mandir Photos

उसके बाद शेर की मूर्ति लगाई है. 

Ram Mandir Photos

सबसे ऊपर वाले स्लैब पर भगवान हनुमान की मूर्ति एक तरफ है. जबकि 'गरुड़' की मूर्ति दूसरी तरफ है.

Ram Mandir Photos