राम लला की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा की घड़ी भी नजदीक है. अयोध्या से लगातार प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी की तस्वीरें आ रही हैं.
राम मंदिर में एंट्री से पहले श्रद्धालुओं को हनुमान जी से अनुमति लेनी होगी. गुरुवार को मंदिर के प्रवेश द्वार पर हनुमान जी, सिंह, हाथी और गणेश जी की मूर्ति लगा दी गई है.
इन मूर्तियों को मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों के दोनों ओर स्लैबों पर लगाया गया है. निचले स्लैब पर हाथी की एक-एक मूर्ति है.
उसके बाद शेर की मूर्ति लगाई है.
सबसे ऊपर वाले स्लैब पर भगवान हनुमान की मूर्ति एक तरफ है. जबकि 'गरुड़' की मूर्ति दूसरी तरफ है.