भव्य राम मंदिर से सरयू घाट तक...ऐसे बसाया जा रहा है नया अयोध्या धाम, देखें तस्वीरें

26 Dec 2023

Credit: PTI

अयोध्या में महज एक राम मंदिर नहीं बन रहा बल्कि राम मंदिर के आसपास के इलाके को त्रेतायुग के रामराज के आधार पर तैयार किया जा रहा है.

Ayodhya Dham

Credit: PTI

त्रेतायुग के आधार पर तैयार हो रही अयोध्या अब अयोध्या धाम से जानी जाएगी. आइये जानते हैं, क्या तैयारी चल रही हैं.

Ayodhya Dham

Credit: PTI

अयोध्या में प्रवेश करते ही श्रद्धालु सनातन संस्कृति के रंग में डूब जाएंगे. यहां टेराकोटा की महीन मिट्टी की भित्ति कलाकृतियों से सजी दीवारें अपने अंतिम रूप में आती दिखाई दे रही हैं.

Ayodhya Dham

Credit: PTI

सड़कों के किनारे स्थापित सूर्य स्तंभ भगवान राम के सूर्यवंशी होने का प्रतीक दर्शाते हैं. सड़कों के किनारे दीवारें बनाई जा रही हैं जिन पर रामायण काल ​​की घटनाओं को दर्शाया गया है.

Ayodhya Dham

Credit: PTI

खास बात यह है कि नयाघाट से सहादतगंज तक जाने वाली सड़क का नाम रामपथ है जो 13 किलोमीटर लंबी सड़क है. पहले यह सड़क दो लेन की थी. अब इसकी जगह 40 फीट चौड़ी सड़क बनाई गई है.

Ayodhya Dham

Credit: PTI

सड़क के दोनों ओर के प्रतिष्ठानों, भवनों और दुकानों को एक ही डिजाइन और रंग में रंगा जा रहा है. डिवाइडर पर पौधे लगाए जा रहे हैं.

Ayodhya Dham

Credit: PTI

बस स्टॉप का भी निर्माण किया जा रहा है और सड़क के किनारे फुटपाथ को सुंदर बनाने का काम भी चल रहा है. राम मंदिर के मुख्य प्रवेश मार्ग को श्रीराम जन्मभूमि पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है.

Ayodhya Dham

Credit: PTI

प्राचीन महत्व के प्रतीकों से सज रही अयोध्या प्राचीन घटनाओं की साक्षी बन रही है. नयाघाट स्थित रामकथा संग्रहालय का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

Ayodhya Dham

Credit: PTI

ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह राम की पैड़ी की सफाई की गई है. प्रतिदिन शाम को लेजर शो के माध्यम से राम कथा प्रस्तुत की जा रही है. 

Ayodhya Dham

Credit: PTI

अयोध्या को प्राचीन महत्व के प्रतीकों से सजाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश करते ही राम युग की मौजूदगी का एहसास हो.

Ayodhya Dham

Credit: PTI

रामनगरी के 37 प्राचीन मंदिरों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अयोध्या में बन रहे भव्य रेलवे स्टेशन का काम भी अंतिम चरण में है.

Ayodhya Dham

Credit: PTI