17 April 2024
आज देशभर में रामनवमी का त्योहार बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है. इस बार की रामनवमी बहुत विशेष है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है.
राम मंदिर में इस मौके पर अद्भुत नजारा देखने को मिला. राम मंदिर में भगवान राम का सूर्याभिषेक किया गया.
यहां आस्था और विज्ञान के संगम से रामलला का सूर्याभिषेक किया गया.
इस दौरान रामलला का ललाट सूर्य की किरणों से जगमग हो उठा. 500 साल के इतिहास में पहली बार श्रीराम का सूर्याभिषेक हुआ है.
रामलला का सूर्याभिषेक संपन्न होने के बाद अब दोपहर 1.35 शुभ मुहूर्त में सूर्य तिलक होगा.
आज भगवान राम के जन्मोत्सव के मौके पर उनकी जन्मभूमि अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.