17 April 2024
Source: Temple Priest
भगवान राम की नगरी अयोध्या के लिए आज का दिन खास है. रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद ये पहली रामनवमी है.
Source: Temple Priest
सुबह से रामभक्तों का अयोध्या में तांता लगा है. रामभक्तों सरयू में डुबकी लगा रहे हैं और रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं.
Source: Temple Priest
पूरी अयोध्या राममय है, आज रामलला का दूध से स्नान करवाया गया है.
Source: Temple Priest
आज दोपहर बारह बजकर 16 मिनट पर भगवान सूर्य रामलला का अभिषेक करेंगे.
Source: Temple Priest
सूर्य की किरण सीधे राम मंदिर पहुंचेंगी और रामलला के मस्तक का स्पर्श करेंगी.
Source: Temple Priest
पौराणिक मान्यता है कि जब भगवान राम का जन्म हुआ था तब सूर्यदेव ने उनका अभिषेक किया था. उसी पल को आज दोहराया जाएगा.
Source: Temple Priest