अस्थाई मंदिर में रामलला का आखिरी जन्मोत्सव, अयोध्या में भक्तों का जोश

By: Aajtak.in

इस बार की रामनवमी विशेष है. अस्थाई मंदिर में अंतिम बार रामनवमी पर रामलला का पूजन हो रहा है. 

शिलाओं को तराशने का सिलसिला जारी है. इन्हें राम मंदिर निर्माण के दौरान परिसर में लगाया जा रहा है.

लोग इस बात को लेकर खुश हैं कि अगले साल रामलला के जन्म का उत्सव उनके भव्य मंदिर में होगा.

बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. लोग उन शिलाओं का दर्शन कर रहे हैं, जो मंदिर में लगेंगी. 

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चौकस है. इस बार पहले से ज्यादा लोग राम नवमी पर अयोध्या पहुंच रहे हैं.

पुलिस ट्रैफिक की व्यवस्था करते हुए मुख्य सड़कों पर वाहन का प्रवेश बिल्कुल बंद कर दिया है.

मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला के लिए विशेष भोग की तैयारी की जा रही है.