मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Siddharth Rai 15 November 2021

रानी कमलापति स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी ये सुविधाएं 



मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है.

करीब 450 करोड़ रुपये में बने इस रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट की तरह ही वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं मिलेंगी.


इस स्‍टेशन में एक एयर कॉन्‍कोर्स है, जिसमें एयरपोर्ट की तरह दुकानें और कैफेटेरिया है. कॉन्‍कोर्स में 900 यात्री बैठ सकते हैं. 


स्टेशन के प्लेटफार्म पर 2000 यात्री ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं. इसके अलावा दो सब-वे बनाए गए हैं. इनसे 1500 यात्री गुजर सकेंगे.


स्टेशन में 36 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है, जिससे लोग आसानी से गुज़र सकेंगे.

स्टेशन में एक लग्जरी वेटिंग रूम भी बनाया गया है. इस तरीके की साफ सफाई वाला वेटिंग रूम शायद ही पहले कहीं आपने देखा होगा.


वेटिंग लाउंज के अंदर एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं. यहां बैठकर यात्री ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकेंगे.


यात्री वेटिंग लाउंज में बैठकर मध्य प्रदेश की पर्यटन स्थल और एमपी के इतिहास के बारे में भी पढ़ सकेंगे.

रेलवे स्टेशन में 170 High Resolution सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो करीब 4 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्रफल पर नजर रखेंगे. 

यह देश में पहला ISO-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था. 

न्यूज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...