देश को पहली RAPID रेल (नमो भारत) की सौगात मिलने जा रही है.
आज उद्घाटन होने के बाद कल (21 अक्टूबर) से रैपिड ट्रेन सेवा आम आदमी के लिए शुरू हो जाएगी.
पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जा रहा है.
रैपिड रेल ट्रेन में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस वीडियो में देखें रैपिड रेल का इनसाइड वीडियो.
Credit: officialncrtc
RapidX मेट्रो की तरह पूरी तरह से वातानुकूलित होगी.
इसे सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2x2 ट्रांसवर्स सीट, खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्थान, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप / मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप, जैसी कई सुविधाएं होंगी.
रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे हैं, जिनमें लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं. इसमें दोनों, बैठकर एवं खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या शामिल है.