3 Feb, 2023 By: Varun Sinha

हो जाएं तैयार, आ रही बुलेट की रफ्तार वाली रैपिड रेल

देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत मार्च से होने जा रही है. इसमें दुहाई से मुरादनगर के पहले 4 km के ट्रैक पर टेस्टिंग बेहद अहम है.

Regional Rapid Transit System

साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई के 17 किलोमीटर पर रैपिड रेल 160km प्रति घंटे से रफ्तार भरती नजर आई थी. 

अब रैपिड रेल के दूसरे चरण के काम पर भी तेजी नजर आ रही है. दुहाई से मुरादनगर तक करीब 4 किमी ट्रैक पर ट्रायल शुरू हैं. 

अभी इस ट्रैक पर स्पीड 15 किमी प्रति घंटा है पर जैसे जैसे ट्रायल फेज आगे बढ़ेगा, इसकी स्पीड को भी और बेहतर किया जाएगा. 

बुधवार को शुरू हुए दूसरे फेस के ट्रायल में रैपिड रेल ने दो बार फेरे लगाए. वहीं, पहले फेस का ट्रायल रोजाना हो रहा है.

मार्च से रैपिड रेल पटरियों पर रफ्तार भरेगी. इसमें 5 स्टेशन हैं- साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो.

साहिबाबाद स्टेशन से गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन तक के 17 किलोमीटर पर पहली बार रैपिड रेल का लुत्फ आप ले सकेंगे.

इससे दिल्ली-मेरठ ट्रेन में सफर के दौरान रफ्तार मिलेगी, आरामदायक सफर भी होगा और दिल्ली का विस्तार भी होगा.