देश की पहली रैपिड रेल लोगों को सफर कराने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है.
पूरी तरह ऑपरेशन हो जाने के बाद यह 160 किलोमीटर की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी.
देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत जल्द होने जा रही है. इसका ट्रायल रन अंतिम चरणों में है.
इसके पहले सेक्शन की शुरुआत अब किसी भी वक्त हो सकती है. किराए को लेकर मंथन चल रहा है
पहला सेक्शन गाजियाबाद के दुहाई से साहिबाबाद तक है जो 17 किलोमीटर का है.
इस सेक्शन में पांच स्टेशन हैं, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो.
मेरठ से दिल्ली तक रैपिड रेल के ज़रिए लोग 45 मिनट में सफर तय हो सकेगा. दिल्ली के सराय कालेखां से मेरठ तक 25 स्टेशन हैं.
दिल्ली से मेरठ का पूरा स्ट्रेच 82 किलोमीटर का है जिसमे 14 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में है.