देखिए दुर्लभ सफेद एल्बिनो कोबरा, जानिए कहां मिला 

By: aajtak.in

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सिरोंचा तहसील की एक राइस मिल में हड़कंप मच गया. वहां के एक कमरे में दुर्लभ सफेद एल्बिनो कोबरा दिखाई दिया था. 

इसे पकड़ने के लिए पुलिस विभाग में कार्यरत सर्पमित्र नईम शेख को बुलाया गया. उन्होंने सफेद एल्बिनो कोबरा को पकड़कर जंगल क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया.

इस दुर्लभ प्रजाति के काेबरा के मिलने की जानकारी गढ़चिरौली जिले के रिकॉर्ड में पहली बार दर्ज की गई है. हालांकि, यहां कोबरा की दूसरी प्रजातियां मिलती हैं.

नईम ने बताया एल्बिनो सांप दिखने में बहुत खूबसूरत होता है. इसे व्हाइट एल्बिनो नाम से भी पहचाना जाता है. इसकी लंबाई 4 फिट 9 सेमी तक होती है. 

एल्बिनिजम नाम की बीमारी की वजह से सांप की चमड़ी सफेद हो जाती है. सफेद चमड़ी की वजह से ही इस सांप को एल्बिनो नाम से पहचना जाता है.

दुर्लभ सांपों में ही यह बीमारी नजर आती है. गढ़चिरौली जिले में बड़ी संख्या में कोबरा मिलते हैं. जबकि, एल्बिनो मिलने का पहला मामला है.