10 Oct 2024
रिपोर्टः सिमर चावला
कानपुर के रहने वाले राजीव और उनकी पत्नी रश्मि दुबे पर Israeli machine के जरिए बुजुर्गों को जवान बनाने के नाम पर ठगी का आरोप है.
राजीव और रश्मि पर आरोप है कि उन्होंने तमाम लोगों से करीब 35 करोड़ रुपये की ठगी की है. इसके लिए एक मशीन से थेरेपी देने की बात कही थी.
राजीव और उनकी पत्नी रश्मि ने इस मामले को लेकर आजतक से बातचीत कर सफाई दी. दोनों ने आरोपों को खारिज किया और दावा किया कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है.
राजीव के खिलाफ रेनू चंदेल नाम की महिला ने केस दर्ज कराया था. इस मामले में राजीव ने रेनू पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
राजीव के खिलाफ रेनू चंदेल नाम की महिला ने केस दर्ज कराया था. इस मामले में राजीव ने रेनू पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
कम से कम 7-8 लोग सामने आकर दावा कर चुके हैं कि इस दंपति ने उनसे लाखों रुपये ठगी के नाम पर लिए हैं.
रश्मि ने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने हम लोगों को बदनाम किया है. बहुत ही खराब तरीके से हमारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है. मुझे तो कुछ भी नहीं पता है कि machine क्या है? कितने लोग जुड़े. कितनी संख्या में जुड़े.
रश्मि का कहना है कि मैं paper work के अलावा कभी पति के साथ उनकी seat के पास भी नहीं बैठी हूं. जिस तरीके से उन लोगों ने मेरा AI बनाया, जिस तरीके से मुझे बदनाम किया, सरासर गलत है. मुझे न्याय मिले.
रश्मि ने आजतक से बात करते हुए अपनी सफाई पेश की. इस दौरान वे भावुक होकर रो पड़ीं. रश्मि ने कहा कि मेरा एआई बनाया और मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई.