मुर्गा समझ कर शख्स खा गया चूहा, बीमार होते ही पहुंचा पुलिस के पास
17 Aug 2023
मुंबई के एक फेमस ढाबा के चिकन डिश में चूहे का मांस पाए जाने के बाद बवाल हो गया. कस्टमर की शिकायत पर ढाबा मैनेजर और शेफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
मामला मुंबई के बांद्रा इलाके का है. बताया जा रहा है कि जब कस्टमर ने खाने की शिकायत की तो ढाबा के कर्मचारियों ने मानने से ही इनकार दिया.
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता अनुराग सिंह अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए बांद्रा पश्चिम के पाली नाका स्थित एक ढाबे पर गए थे.
उन्होंने रोटी के साथ चिकन और मटन थाली का ऑर्डर दिया था. अनुराग ने जैसे की मांस का छोटा सा टुकड़ा खाया तो उन्हें कुछ अजीब सा महसूस हुआ.
इसके बाद उन्होंने मांस के बाकी बचे पीस को गौर से देखा. पता चला कि ये मुर्गा नहीं बल्कि चूहा है.
अनुराग ने इसको लेकर ढाबे के मैनेजर से पूछा तो वो टालमटोल करने लगा.
तभी अनुराग की तबीयत भी खराब होने लगी. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की. ढाबा मैनेजर और होटल के शेफ और चिकन के आपूर्तिकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.