'रतन टाटा को भगवान का दर्जा देता हूं...', शख्स ने सीने पर गुदवाई तस्वीर, बताया किस्सा

15 October 2024

credit:instagram@themustache_tattoo

हाल में दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन से देश में शोक छा गया.

रतन टाटा के प्रशंसक इससे दुख में डूब गए और अलग- अलग तरह उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इसी कड़ी एक शख्स ने सीने पर ही रतन टाटा की तस्वीर का टैटू बनवाया.

वीडियो में शख्स ने बताया कि एक बार एक दोस्त को कैंसर हुआ तो पैसों की कमी हो गई. तब टाटा ट्रस्ट के बारे में मालूम हुआ.

उसने कहा- टाटा ट्रस्ट में मुफ्त में कैंसर का इलाज होता है और उससे जाने कितने ही लोगों को मदद मिली होगी.

उसने कहा- यही वजह है कि मैं उन्हें भगवान का दर्जा देता हूं.

वीडियो को खुद उनका टैटू बना रहे आर्टिस्ट ने शेयर किया है और लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं.