राजधानी दिल्ली के लालकिला मैदान में नव श्री धार्मिक लीला कमेटी के द्वारा रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है.
नव श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने Aajtak.in को बताया कि इस बार रामलीला में कुछ अलग तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं.
राहुल शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक लोग रामलीला देखने आएं, इसको लेकर चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 की थीम पर प्रयोग किए जा रहे हैं.
राहुल शर्मा ने बताया कि लीला के मंचन में रावण इस बार पुष्पक विमान की जगह चंद्रयान-3 पर सवार होगा.
इसी के साथ हनुमान जी के द्वारा संजीवन बूटी लाए जाने की लीला के मंचन में हनुमान जी 'आदित्य एल-1' पर सवार होकर आएंगे.
प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि 49 वर्षीय मनोज चमोली रावण का किरदार निभाएंगे. मनोज पर्यावरण मंत्रालय में काम करते हैं.
युवाओं को इस महत्वपूर्ण आयोजन से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.
दिल्ली में रामलीला की शुरुआत हो चुकी है. इसमें काफी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंच रहे हैं.
बता दें कि चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न मनाने के लिए रामलीला समिति ने खास तैयारी की है. यहां आने वाले लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाए जा रहे हैं.