G20 समिट के सफल आयोजन के बाद दुनिया भर में भारत की तारीफ से पाकिस्तान सदमे में है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार ने कहा कि 'चाय वाले ने भारत को तरक्की दिलाई, तो हमें भी समोसा वाला ढूंढना चाहिए'
एक पाकिस्तानी ने जी20 के आयोजन पर कहा, भारत का आने वाले दिनों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना तय है. उसकी तरफ कोई मैली आंख से देखेगा तो सुपर पावर उसका साथ देंगे.
एक शख्स ने अपने देश पर इसकी भड़ास निकाली. उसने कहा, पाकिस्तानी बाहर के देशों (भारत) से पैसे लेकर यहां गद्दारी करते हैं जबकि भारतियों में अंदर से अच्छाई है इसलिए वो तरक्की कर रहे हैं.
एक पाकिस्तानी शख्स ने भारत में जी20 समिट के सफल आयोजन को लेकर कहा कि भारत को ईद मनाने की जरूरत है. उन्हें कई कामयाबी मिली है.
भारत की इस कामयाबी पर एक पाकिस्तानी ने कहा, हिन्दुस्तान पर पूरी दुनिया भरोसा करती है, हमारे देश पाकिस्तान पर किसी को विश्वास ही नहीं है क्योंकि हमारे मुल्क में भ्रष्टाचार बहुत है.
एक अन्य पाकिस्तानी बुजुर्ग ने कहा कि भारत इसलिए तरक्की कर रहा है क्योंकि वहां की सरकार अपने आवाम की फिक्र करती है और हमारे राजनेता अपने घर की.
एक अन्य शख्स ने कहा, दोनों मुल्क एक साथ आजाद हुए थे, पाकिस्तान के सियासतदानों को भारत से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.