Byline: Jahangir Alam
रेलवे के सोनपुर मंडल के 15 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास होगा
प्रधानमंत्री मोदी 06 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनपुर मंडल के 10 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे.
ये दस स्टेशन- मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनियाँ , दलसिंहसराय, ढोली एवं रामदयालु नगर स्टेशन हैं.
इनके साथ ही देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा.
बता दें कि भारतीय रेल आधुनिकीकरण और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है.
इस ऑपरेशन के तहत देश के तीन स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है. इनमें मध्य प्रदेश का "रानी कमलापति स्टेशन", कर्नाटक के बेंगलुरु का "सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन" और गुजरात का "गांधीनगर कैपिटल स्टेशन" शामिल हैं.
ये स्टेशन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनियाँ , दलसिंहसराय, ढोली एवं रामदयालु नगर, भगवानपुर, दिघवारा, शाहपुर पटोरी, साहेबपुर कमाल , काढ़ागोला रोड हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.