आगामी 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां अंतिम दौर में हैं.
दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल में तैयारियों को जांचा गया.
रिहर्सल में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ का ऊंट दस्ता नजर आया.
परेड का हिस्सा बनने जा रहा बीएसएफ का ऊंट दस्ता इस बार इतिहास रचेगा.
कर्तव्य पथ से गुजरने वाले परेड में ऊंट दस्ते में पहली बार महिलाएं भी शामिल होंगी.
परेड में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ का दल भी शामिल होगा.
वायुसेना के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टरों ने भी परेड की तैयारियां जांची.
सेना की शान ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम और आकाश मिसाइल भी नजर आएंगे.
गणतंत्र दिवस परेड में मिस्र की सेना की एक टुकड़ी भी शामिल होगी.
परेड में एयर फोर्स के सुखोई 30 और C-17 ग्लोबमास्टर विमान भी दिखेंगे.
इंडियन आर्मी की डेयरडेविल टीम भी गणतंत्र दिवस परेड में जलवा बिखेरेगी.