देश के 74वें गणतंत्र दिवस के जश्न में देश डूबा हुआ है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर परेड की सलामी ली.
राष्ट्रगान के दौरान 21 तोपों की सलामी कुछ इस अंदाज में दी गई.
इस बार इजिप्ट के राष्ट्रपति भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
कर्तव्य पथ पर परेड में पहली बार इजिप्ट की सेना भी शामिल हुई.
इजिप्ट के दस्ते की अगुआई कर्नल महमूद, मोहम्मद अब्दुल फतेह अल खारासेवी ने की.
रिपब्लिक डे परेड में सबसे पहले परम वीर चक्र और अशोक चक्र विजेता नजर आए.
कर्तव्य पथ पर नाग मिसाइल सिस्टम के साथ लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ त्यागी नजर आए.
दुनिया में एकमात्र सक्रिय घुड़सवार रेजिमेंट 61st कैवलेरी भी राजपथ पर नजर आया.
75 आर्मर्ड रेजिमेंट के दस्ते में अर्जुन टैंक नजर आया. अगुआई कैप्टन अमनजीत सिंह ने किया.
कर्तव्य पथ पर 27 एयर डिफेंस मिसाइल रेजिमेंट आकाश वेपन सिस्टम के साथ नजर आया.
512 लाइट एडी मिसाइल रेजिमेंट की लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा भी नजर आईं.
कर्तव्य पथ पर विभिन्न मार्चिंग दस्ते कुछ इस अंदाज में नजर आए.
80 म्यूजीशियंस वाला इंडियन नेवी का ब्रास बैंड कुछ इस अंदाज में दिखा.
कर्तव्य पथ पर ब्रह्मोस मिसाइल का जलवा भी दिखा. इस दस्ते की अगुआई लेफ्टिनेंट प्रज्जवल काला ने किया.
कर्तव्य पथ पर के9 वज्र टी गन सिस्टम का जलवा भी नजर आया.
3 लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट के कैप्टन नवीन धतरवाल की अगुआई में क्विज रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल नजर आया.