गणतंत्र दिवस पर अपने करीबियों को भेजें ये मैसेज और बधाई संदेश

25 Jan 2024

Image: Getty

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है यह देश है उन दीवानों का यहां हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल जय हिन्द!

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझ में जान है. Happy Republic Day 

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है ये दीवार नफरत की, खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में, भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जनम में. Happy Republic Day 2024

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है! गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है की हम सब हिंदुस्तानी हैं. गणतंत्र दिवस की बधाई

लो फिर से आज वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में जो थी वो ज्वाला याद कर लें, जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे, देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें. Happy Republic Day 2024

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान, दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान, सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास, इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं