26 Jan, 2023 By: Aajtak.in

डांस से लेकर डेरिंग, देश भर में यूं मना गणतंत्र दिवस का जश्न 

देश भर में 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न कार्यक्रमों में देश की संस्कृति और साहस की झलक देखने को मिली. 

Republic day celebrations

तस्वीर अगरतला से है, जहां मार्चिंग पास्ट में महिला कर्मी का जोश देखते ही बनता था. 

तस्वीर श्रीनगर से है, जहां हुए कार्यक्रम में कश्मीर की संस्कृति की झलक देखने को मिली. 

बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया गया. 

तस्वीर लखनऊ की है, जहां आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के संस्कृति की झलक देखने को मिली. 

वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाइयां दीं. 

तस्वीर मुंबई में आयोजित मार्च पास्ट की है, जहां जवानों का जोश देखते ही बनता था. 

तस्वीर पटना में आयोजित कार्यक्रम की है, जहां महिला ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आई. 

श्रीनगर में सुरक्षाबल कुछ इस अंदाज में तिरंगा फहराते नजर आए. 

मोटरसाइकिलों पर हैरतअंगेज स्टंट वाली यह तस्वीर बेंगलुरु की है.