कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. इनकी झलक रविवार को प्रेस प्रिव्यू के दौरान देखने को मिली.
गणतंत्र दिवस परेड के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों का चयन आंचलिक आधार पर किया गया है.
बता दें कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देश की भौगोलिक और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए विभिन्न सफलताओं को प्रदर्शित किया जाएगा.